50+ Zindagi Shayari Status in Hindi | Jindgi Status | जिन्दगी स्टेटस | जिन्दगी शायरी Quotes

अगर दोस्तों आप अगर Zindagi Shayari Status in Hindi ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है, और दोस्तों आपको और भी शायरी या स्टेटस, कोट्स चाहिए तो आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते है और आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों में भी शेयर जरुर करे |
- 50+ Positive Thoughts in Hindi
- [50+] Good Morning Quotes In Hindi & Good Morning Shayari
- [50+] Status Shayari in Hindi
- [50+] Friendship Quotes in Hindi
Zindagi Shayari Status In Hindi
ऐ जिंदगी ख़त्म कर अब ये तमाशा,
मैं थक गया हूँ दिल को तसल्लियाँ देते देते !
किसी का कदर करना सीख लो,
नहीं जिंदगी वापस आती है और नहीं लोग !
जिंदगी कब और कैसे बदल रही है सब समझ आता है,
लेकिन न कुछ कर पा रहे है, और न ही कुछ कह पा रहे है !
अक्शर ज़माने लग जाते है सुबह होने में,
जिन्हें रातों को नींद नहीं आती !
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुचा तो कतारे बहुत थी !
हम जिंदगी में ज़रा मशरूफ क्या हुए,
लोगो ने तो दिलो से ही निकाल दिया !
आप अपनी जिंदगी का असली इन्शुरन्स तब करवा लेते हैं,
जब आप जिंदगी में हर कठिनाई से उभारना सीख लेते हैं !
ज़िंदगी मे आत्म निर्भर बनना जरुरी है,
क्यूंकि बोझ तो अपने भी नहीं उठाते हैं !
होंठ खामोश है दिल भी उदास है,
जैसे की बहुत मुद्दतों से जिंदगी लापता हो !
Zindagi Status Hindi Me
बडे बड़े तुफान आये पर आज भी बहीं खड़ा हूँ,
देख ले मुझे जिंदगी अब मुझमें तेरी दहशत नही !
अक्सर जिद्दी लोग ही हासिल करते है,
जो उनके मुकद्दर में नहीं होता !
अगर कसमें सच होती तो,
सबसे पहले भगवान मरते, क्योकि भगवन की कसम खाने वाले बहुत है !
अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं,
समझने के लिए खर्च किया करो !
अपेक्षा हमेसा अपने आप से रखो,
किसी और से नहीं !
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ ही रहने दो,
ना जाने किस गली में ज़िन्दगी कि शाम हो जाये !
जिंदगी में बहुत हैं शिकवे तुझसे,
रहने दे मगर आज Sunday है !
अब तो याद भी नहीं मुझे की,
तुमसे अच्छे से आखरी बार बात कब हुई थी !
बढती उम्र में इश्क हो तो अचरज नहीं होता,
ये जिंदगी फिर से मुस्कुराने की जिद में है !
ज़िन्दगी कांटो का एक सफ़र है, हौसले इनकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है !
Best Zindagi Status In Hindi
ज़िन्दगी में हम जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं,
अक्सर हमे वही लोग सबसे ज्यादा धोखा देते है !
चाहे हमारी बाते हो या ना हो,
मगर तेरे हिस्से का वक्त मैंने संभाल के रखा है !
सबकी परेशानियाँ तो सुनते हैं जनाब,
मगर खुद की परेसानी बताने का मन ही नहीं करता !
जिंदगी इतनी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है,
बहुत ठोकरें खानी पड़ती है, तभी ये आसान बनती है !
ज़िन्दगी में जीत उसी की होती है जो हारने के बाद भी अगली लड़ाई,
लड़ने के लिए दुबारा से दुगने जोश के साथ तैयार हो !
जिंदगी के सफर में ऐसा होता है कुछ अनजाने अपने होते हैं,
और कुछ अपने अनजाने होते हैं !
जिंदगी एक उलझन है, इसे सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करे !
जो छोड़ गए थे मुझे LOSER बोलकर,
अब उन्हें दिखाएंगे SUCCESSFUL बनकर !
आँखों में आँसू है फिर भी होठों पर मुस्कान,
जीना जब हर हाल में है तो हँसने में क्या है नुकसान !
Jindgi Status Hindi me
जिंदगी में कुछ ऐसा करो जिससे हमें किसी के जाने का दुख न हो,
बल्कि हमसे दूर जाने वाले को हमें छोड़ने का दुख हो !
तू अपनी तलाश में निकल,
अगर, मगर, किन्तु, परन्तु में करोड़ों लोग खो जाते है !
हम खुद की उलझने सुलझाने में लगे है,
फुर्सत में रहेंगे तो ए ज़िंदगी तुझसे भी हिसाब करेंगे !
जिनकी ज़िंदगी में बहुत भीड़ होती है,
अक्वशर वहाँ से निकलना ही सही होता है..!!
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं!
कुछ इस तरह से मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना लि है,
किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग लिया है !
जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोश ही रहना अच्छा होता है,
क्योकि हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं !
खूबसूरती से धोखा न खाए साहब,
तलवार कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो मांगती तो खून ही है !
जिंदगी में मेहनत करने वाले लोग हमेशा जीतते हैं,
क्यूंकि मेहनत के आगे तो किस्मत भी अपना रास्ता बदल लेता है !
एक बात जरुर याद रखना ज़िन्दगी में इंसान सबसे जीत सकता है,
मगर अपने लोग से नहीं !
मुसाफिर बन कर घूमा करता हूँ,
अपने आप की तलाश में !
Sad Zindagi Status In Hindi

वक्त, विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे है,
जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते है !
दर्द तब होता है जब खुद को ठोकर लगती है,
वरना दूसरों की तो दर्द भी अच्छा लगता है !
दर्द तब होता है जब खुद को ठोकर खाए हो,
वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते है दर्द नहीं !
दुनिया का सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम ही होता है,
और जिंदगी मे सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास ही होता है !
मसला ये भी है इस जालिम दुनिया का,
कोई अच्छा भी है, तो वो अच्छा क्यूँ है !
अक्शर लोग किस्मत को दोष देते है,
यह नहीं सोचते कि बीज हमने ही बोया थे !
आपकी जीवन में जब आपके सपने टूट जाते हैं,
और आपके अपने रूठ जाते हैं तब बहुत ही तकलीफ होता हैं !
जिंदगी में जो सबका ख्याल रखता हैं,
उसे थोड़ा अपना भी ख्याल रख लेना चाहिए !
जब किसी इंसान का समय ख़राब चल रहा होता है,
तब उसका साथ कोई नहीं देता है !
जिंदगी में खूली आंख से देखे गए सपनो को,
पूरा करने के लिए कईं रातों को जागना पड़ता है !