Best 72 Suvichar Motivational in Hindi मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें। Achhi baten

मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें।

बिना दुरी तय किये हुए,
कही दूर आप नहीं पहुंच सकते।
बिना दुरी तय किये हुए,
आपको मजिल भी नहीं मिलती।

जिस काम में,
काम करने की हद पार न हो,
तो वो काम किसी काम का ही नहीं है।

मुनाफा का तो पता नहीं,
लेकिन बेचने वाले,
तो यादो को भी कारोबार,
बना कर बेच देते है।

सफलता तक पहुंचने के लिए,
असफलताओ से गुजारनी परती है।

सही करने की भी,
हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है।

तब तक अपने काम पर काम करो,
जब तक की आप उस काम में,
सफल न हो जाओ।

कभी कभी किसी का जूनून देख कर,
अपने आप में भी जूनून लाना चाहिए।

भाग्य(luck) का पता नहीं लेकिन,
अवशर जरूर मिलती है मेहनत करने वालो की।

जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है।

या तो आप अपनी जर्नी में लग जाओ,
नहीं तो लोग आपको अपने जर्नी में शामिल कर लेंगे।

अगर आप खुद पर भरोसा नहीं रखेंगे तो,
कोई आप पर भरोसा क्यों करेगा।

जिनको अपने काम से मुहोब्बत होती है,
उनको फुर्शत नहीं होती है।

चेहरे समय के साथ तो बदल जाते है,
लेकिन हालातो को बदलने वाला,
ही हालातो की बाते किया करते है।

जिनके सफर खूबसूरत होते है,
वो मंजिल के मोहताज नहीं होते।

जिन्दा वही है जिनके हौशलों के,
तरकश में कोशिशों की तीर बची है।

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहते है,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।

उम्मीद, विश्वाश का छोटा सा बीज है,
खुशियों के विशाल फलो से बेहतर और शक्तिशाली है।

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो वो सब कुछ सिख सकता है,
लेकिन उससे पहले ालश को भूलना होगा।

हौसला होना चाहिए,
bussiness तो कभी भी शुरू किया जाता है।

अवशर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवशर ही सर्वोत्तम है।