[50+] Status Shayari in Hindi | स्टेटस शायरी | शायरी स्टेटस| Shayari Status Hindi me| Best Status

अगर दोस्तों आपको Status Shayari in Hindi | स्टेटस शायरी | शायरी स्टेटस | Shayari Status Hindi me | Status के बारे में कुछ टेक्स्ट या इमेज चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने दोस्तों को शेयर करे और अपने whatsapp या फेसबुक में, और इसी तरह का आप शायरी चाहते है वो भी फोटो और टेक्स्ट सहित तो आप इस website को हमेसा विजित करते रहिएगा |
Status Shayari in Hindi
नफरत में इस कदर हद से गुजर जायेंगे,
तू करीब भी होगा तो बिना देखे गुजर जायेंगे..!!
- Heart Touching Mother Shayari in Hindi and English
- Father Status Shayari Photo in Hindi Video Pics I Love/Miss U Papa Shayari
- Love Status in Hindi _ love status in Hindi and English,
- love quotes – feeling love quotes, and short love quotes
- [50+] Friendship Quotes in Hindi
All Shayari In Hindi Click Here
विश्वास में अगर विष मिल जाता है,
तो रिश्ता कितना भी मजबूत हो टूट ही जाता है !
जैसे-जैसे तू हसीन दिखने लगी है,
तब से मेरी कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है !
मैं शाम को एक दीया उठा लाया,
तमाम शहरो से मैं हवा उठा लाया !
उस शख्स से बस इतना ही ताल्लुक हो मेरा,
अगर वो परेशान हो तो हमे नींद न आये !
नसीहत अच्छी देती है ये दुनिया सारी,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो तब !
जो किसी और पर हँसता है,
वह भी वक़्त का मार सहता है !
कुछ लोग दूसरों का दिल रखते रखते खुद ही टूट जाते है,
फिर एक दिन ऐसा आता है की उसका भी दिल पत्थर बन जाता है !
अगर धन ना हो तो रिश्ते भी ऊँगली पर गिने जाते है,
और धन हो तो रिश्ते डायरी में भी लिखे जाते है..!!
किसी के जिन्दगी का एक पन्ना पढ़कर के,
उसके जिन्दगी का पूरा किताब मत लिख देना !
धूप तो यूँ ही बदनाम है जनाब,
एक-दुसरे को देखकर तो लोग ज्यादा जलते है !
Status Shayari in Hindi
बेनाम ही रख लो अपना ये रिश्ता,
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी तुमको!
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे में दे गए हैं,
कुछ ऐसा हुआ की जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं !
तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा,
मैंने तो अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे !
बादल चाँद को छुपा सकता है लेकिन आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते है लेकिन आपको नहीं !
शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो,
तो समझ लेना इश्क करने की अदा आ गयी है तुम्हें !
तेरी खामोशी ही अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे, ये इश्क़ भी कौन सा जरुरी है !
बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं,
छू रही है तू मुझे और पिघल रहा हूँ मैं !
सरहदें अच्छी कि सरहद पे न रुकना अच्छा होगा,
सोचिए आदमी अच्छा कि परिंदा अच्छा होगा !
बहुत ही आसानी से हम ने अपने सभी ग़म को छुपा लिए,
पूछा किसी ने हाल तो बताओ अपना मैंने बस मुस्कुरा दिया !
जो उनकी आँखों से बयां होती है,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं !
Status Shayari in Hindi

रिश्ता दिल का होना चाहिए जनाब,
खून के रिश्ते हमने वृधाश्रम में पड़े देखे है !
अक्सर दिखावे का ही प्यार शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाता है !
मेरी ये चाहतें आप से अलग कब थी,
दिल की बातें आप से छुपी कब थी!
मेरे दर्द का जरा सा एक हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी !
ना किसी जिगर की तलाश थी,
ना किसी के दर की तलाश थी !
शायरी भी खेल है शतरंज का, जिसमे लफ़्ज़ों के,
मोहरे मात दिया करते हैं एहसासों का !
जिस दिन तुम पर दिल आ गया था,
मुझे क्या पता था की मैं मौत को गले लगा रहा था !
तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो साहब,
अगर हम बुरे है तो हमसे दूर रहो साहब !
इश्क़ भी ठंड जैसी ही होती है,
एक बार लग जाए तो बीमार भी कर देती है !
खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो यारो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं !
Best Shayari Status Hindi
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम !
फिर मैं बर्बाद भी हो जाऊ तो हो जाने दो,
एक हसरत है की वो मेरा मुकद्दर बन जाए !
लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द का धुआं,
चेहरा बता रहा था की कुछ गवां दिया है तू !
अगर एहसास बयां हो जाती लफ्जों में,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों का !
सुना है अब भी मेरे हाथ की लकीर में,
इश्क का मुक़द्दर दिखाई देता है !
तुम बदल गए इस बात का कभी दुख नही हुआ हमें,
तुम चली गई यही अहसास हुआ हमें !
हमे तुम से बेशक़ मोहब्बत है, इम्तहान ले लो,
चाहे तो दिल ले लो या फिर जान ले लो !
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो अगर,
तो कोई रिश्ता नाकाम होते नहीं देखा हमने !
हमेशा मेहनत इतना ज्यादा करना कि
जिस भी महफ़िल में जाओ वहाँ चाहने वाले हो कई!
Hindi Status Shayari

डर सा लगता है अब रिश्तों से,
लोग थोड़ा देकर बहुत कुछ ले जाते है !
सिर्फ उतना ही झुको जितना जरूरी हो तुम्हारे लिए,
बेवजह झुकना दुसरे के अहम को बढ़ावा देता है !
जब करवट बदलते हुए तुम्हारी याद आती है,
तो उस वक्त इश्क हमे खूब तड़पाती है !
हर सोच मे बस एक ख्याल तेरा ही आता है,
लब जरा से हिलते नही की नाम तेरा आ जाता है !
सात फेरे लेलो या कहो कुबूल है हमें,
अगर दिल मे मोहब्बत नही तो सब कुछ बे फिजूल हमें !
ऐसा नही की आपकी याद आती नही हमें,
ख़ता सिर्फ़ इतनी सी है की हम बताते नही !
यहाँ तो लोग अपनी गलती नहीं मानते है,
तो यहाँ किसी को अपना कैसे मान लेंगे !
गजब की जिन्दगी होती है शायरी लिखने वालो की,
खुद के खंजर से खुद को ही मार देते है !
विश्वास जीतना बड़ी बात नही है मेरी,
विश्वास बनाए रखना बस यही बड़ी बात है !
आज भी कितना नादान है ये दिल मेरा समझता ही नही है कोई,
बरसों के बाद देखा तो दुआएँ माँग बैठे है !