100+ Sad Quotes in Hindi | सैड कोट्स | Zindagi Sad Shayari | Love Feeling Sad Quotes in Hindi | Sad Status In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको 100+ Sad Quotes in Hindi के बारे में आपको देखने को मिलेंगे, और अगर आपको इस पोस्ट को पढने में अच्छा लगे तो कमेन्ट में जरुर बताए, और इसे आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करे |
- [50+] Good Morning Quotes In Hindi & Good Morning Shayari
- [50+] Status Shayari in Hindi
- [50+] Friendship Quotes in Hindi
- love quotes – feeling love quotes, and short love quotes
Sad Quotes In Hindi
तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा..!!
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे..!!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने..!!
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती..!!
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता..!!
Sad Shayari Boy
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं..!!
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है..!!
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को..!!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया..!!
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं..!!
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे..!!
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है..!!
Attitude Sad Quotes in Hindi

दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह,
या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही..!!
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम..!!
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका,
क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की..!!
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये..!!
रिश्ता कोई भी हो,
मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही..!!
Feeling Sad Quotes in Hindi
एक बात हमेशा याद रखो किसी के सामने गिड़गिड़ाने से,
न तो इज़्ज़त मिलती है और न ही मोहब्बत..!!
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले..!!
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ,
भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..!!
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के..!!
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की..!!
love sad shayari
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले..!!
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना, नही होता तो नही होता..!!
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हो का खिलौना,
मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है..!!
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए..!!
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे..!!
Hard Sad Shayari
वो मेरे साथ चलते तो थे,
मगर किसी और की तलाश मे..!!
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया..!!
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है..!!
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है..!!
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में..!!
2 Line Sad Shayari life
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में..!!
तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था,
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी..!!
Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो,
Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो..!!
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई,
और बिना बताये ही ख़त्म हो गई..!!
सैड कोट्स इन हिंदी
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं..!!
आज वो इंसान मुझे Online देख कर offline हो जाता है,
जो कभी मेरे offline हो जाने से phone पे phone किया करता था..!!
आज उंगलियां उठाते हैं वो,
जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था..!!
मैंने कुछ दिन खामोश रह कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने वाले..!!
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती..!!
Hindi Sad Quotes
हालात चाहे कितने भी बदल जाए,
पर तुम मत बदलना कभी..!!
लोग सच में चेंज हो जाते है,
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना..!!
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है..!!
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है..!!
भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है..!!