Top 100+ Raksha Bandhan Wishes Shayari 2022 || New Happy Raksha Bandhan quotes 2022 for Brother & Sister

आज के इस पोस्ट में मैं आपको दोस्त नहीं बोलूँगा, (Raksha Bandhan Wishes Shayari 2022) आज मैं आप लोगो को बोलूँगा, भाइयो और बहनों आज मैं भाई बहन के प्यार के लिए कुछ सब्द बोलूँगा, साथ ही आपको इस पोस्ट में Raksha Bandhan Wishes Shayari 2022 || Happy Raksha Bandhan quotes 2022 for Brother/Sister with Photo/image देखने को मिलेंगे |
तो भाई और बहन का प्यार एक ऐसा प्यार होता है, जहाँ लड़ाई, झगरे होतें रहते है और बहन का दिल इतना कमजोर होता है, की आपको भाई बहन के झगड़ें में थोड़ा सा भी चोट लग जाए तो वो रोने लगती है, और जब वो अपने ससुराल चली जाती है, तो ऐसा लगता है, की मेरे इस प्यारे से घर से कोई पड़ी सबकुछ लेकर चली गई है |
- Raksha Bandhan Shayari, Raksha Bandhan Shayari For army in Hindi
- Attitude Shayari- In Hindi and English
Raksha Bandhan Wishes Shayari 2022
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन पर शायरी 2022 में
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
- Girl Sad Quotes Shayari in Hindi with photo
- Best प्यारी माँ कोट्स हिंदी में | 40 Beautiful Mother Quotes in Hindi With Photo
Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2022
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Rakhi Shayari For brother & sister
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है।
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
गलियाँ फूलों से सजा रखी है,
हर मोड पर लड़कियाँ बैठा राखी है
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ,
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा राखी है।
शुभरक्षा–बंधन…
Raksha Bandhan Wishes Shayari
हर लड़की को आपका इंतज़ार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त, ये आपका कोई कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद ‘राखी’ का त्योहार है॥
उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छूटा एक तीर,
वो मुस्कराइए, नजदीक आई,
बोली, राखी बंधवा ले मेरे वीर!
Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi, Quotes, Wishes
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं टाइम ही ऐसा है
क्योंकि कुछ ही दिनों में राखी का त्योहार है
शुभरक्षा–बंधन
क्या बताऊँ यार मेरी किस्मत की कहानी
कुछ इस तरह लिखी गई,
जिन हाथों से गुलाब देना चाहा था
उन्हीं हाथों में वो राखी बाँधकर चली गई
हैप्पी राखी
राखी का त्योहार था,
राखी बांधने कोई भाई तैयार था
भाई बोला बेहना मेरी अब तो राखी बाँध दो,
बहना बोली, कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो।
Raksha Bandhan Wishes Shayari
ख़ुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी
तुझे और एक बहन का प्यार मिले
आती थी जाती थी,
हँसती थी, हँसाती थी
भागती थी, भगाती थी
बोलती थी, बुलवाती थी
पर आज पता चला की
वो मुझे राखी बाँधना चाहती थी
शुभ रक्षा–बंधन
अब हर भाई के हाथ पे होगा
रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बाँधें भईया,
राखी के अटूट बंधन में
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बेहना,
कैसे मैं ये लफ्जों में बतलाऊँ,
तू रहे खुश हमेशा यही दुआ में
आज सिर को झुकाऊँ…
हैप्पी राखी
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षा बंधन मुबारक
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में,
आप सबको राखी का पावन पर्व मुबारक हो!!
खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
हैप्पी रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Quotes for Sister
रिश्ता है ये जन्मों का
भरोसे का और प्यार का
और भी गहरा हो जाये ये रिश्ता
क्यूंकी राखी त्योहार है भाई बहनों के प्यार का
लाल गुलाबी रंग में झूम रहा संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको ये राखी का त्योहार
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड,
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है..
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वाश,
विश्वाश से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई ख़ास
Raksha Bandhan Quotes for Brother
Sister, You Are Like A Fragrant Rose.
Sister, You Are The Greatest Gift Of Life.
Sister, You Lift My Spirit To Newer Heights.
Sister, You Make Me Feel Special Always.
Happy Raksha Bandhan To My Lovely Sister
May This Rakhi Bring You Everything.
You Desire And Everything You Dream Of.
May Success Accompany You In Every Step That You Take.
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.
शुभ रक्षा बंधन…
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा हैं,
हैप्पी रक्षाबंधन
रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं.
शुभ रक्षाबंधन
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएँ
Raksha Bandhan 2022 Shayari
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.
New Raksha Bandhan 2022
भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान.
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।
Raksha Bandhan Funny Shayari
तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा मन-बंधन हैं,
इस बंधन को साड़ी दुनिया कहती रक्षाबन्धन हैं.
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.
Happy Raksha Bandhan 2 line Shayari In Hindi
अपनी दुआओं में वो मेरी जिक्र करता है,
वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है.
मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
Raksha Bandhan Shayari for Army
मेरे बारे में इतना मत सोचना,
क्योंकि मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।
प्रेम बंधन शायरी 2022
भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना
मांगती है वादा सदा संग ही रहना,
बना रहे यूँ ही रिश्ता बना रहे ये प्यार
सबको मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे ये प्यार,
गम न कोई पास में आये खुशियाँ मिले हजार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार।
कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो
जो ये राखी का त्यौहार आया है।
कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।
भाई की खुशियों की खातिर
मांगे बहन दुवाएं
दुःख की घड़ियाँ भाई के
जीवन में कभी न आएं,
बाँध रही है राखी बहना
माथे चंदन तिलक लगाए
ऐसे शुभ अवसर पर सबको
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है।
New Happy Raksha Bandhan quotes 2022
वो सदा ख्याल रखता है उसका
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।
बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल,
जैसे कलाई पर बंधी हो गई वो अनमोल।
जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर
हमारे हक़ में दुवायें कौन मांगेगा,
जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में
तो राखी कौन बांधेगा?
तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो
तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया
तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।