50+ Papa Status in Hindi | Father Shayari In Hindi | पापा स्टेटस | पापा शायरी हिंदी में | Father Quotes

दोस्तों आपने तो बहुत शायरी सुनी है अपने मम्मी के बारे में, लेकिन पापा का ख्याल एक बार भी नहीं आया, लेकिन आज मैं आपके लिए Papa Status in Hindi, Father Shayari In Hindi लेकर के आया हु | तो आपको ये शायरी और Quotes अच्छा लगे तो कमेन्ट में जरुर बताए साथ ही अपने पापा के लिए इसे स्टेटस में जरुर लगाए |
- Heart Touching Mother Shayari in Hindi and English
- Father Status Shayari Photo in Hindi
- Love Status in Hindi _ love status in Hindi and English,
- love quotes – feeling love quotes, and short love quotes
Papa Status in Hindi

जब पापा का हाथ सर पर है,
तो डरने की क्या बात है..!!
खुशियां तब भी हमारे करीब थी,
जब हम गरीब थे क्योंकि पिता हमारे करीब थे..!!
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है,
पिताजी साथ हैं तो खुश हर पर्व है..!!
मैं क्या छिपाऊ उनसे मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है..!!
पिता की छांव,
मकान की छांव से भी गहरी होती है..!!
पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,
मै ही आपको समझ नही सका..!!
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता..!!
जब-जब जग ने रुलाया है,
पापा ने ही गोद में उठाया है..!!
जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता..!!
कहे जो भी कहता रहे जमाना,
मैने मेरे बाप से सीखा है दर्द में भी मुस्कुराना..!!
Father Status In Hindi

पता नहीं कितने छाले हैं उनके पैरों में,
जो हमारे सपनों की खातिर कितने दिनों तक नंगे पांव चले हैं.!!
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी पापा की आँखें कभी नम नहीं होती..!
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा..!!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!!
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया..!!
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता है..!!
जीना है तो ऐसे जियो की पिता को भी लगे,
कि हां मैंने एक शेर पाला है..!!
मैं तब तक अमीर था,
जब तक पापा करीब थे..!!
जेब खाली हो तब भी मना करते नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा..!!
रुवाब थे ख्वाब थे हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे,
जब तक पिता मेरे साथ थे सबसे ऊंचे मेरे नसीब थे..!!
Father Quotes In Hindi

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है..!!
पिता है तो मेरा हर एक ख्वाब है,
पिता है तो हम ही नवाब है..!!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है..!!
पिता है तो घर जन्नत है,
पिता है तो हर एक मन्नत है..!!
न मजबूरियाँ रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकी,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी..!!
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता..!!
Love You Papa Status In Hindi
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है,
कि उसके पापा मुस्कुराते रहे..!!
दहेज क्या है ये उस बाप से पूछो,
जिसकी जमीन भी चली जाती है और बेटी भी..!!
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता,
जो किरदार पिता पूरी जिंदगी निभाता है.!!
दुनिया में लाखों चलते है साथ में लेकिन,
जो मेरे हर सुख दुख में साथ है वो मेरे पिता है..!!
Papa Ke liye Status Hindi me

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों..!!
बाप उम्र से नहीं फ़िक्र से बूढ़े होते है..!!
मेरी दुनिया में आज जो इतनी दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है..!!
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे..!!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
पापा मुझे फिर राह दिखाना..!!
चुपके से एक दिन रख आऊं सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया, मुझे बेहतर इंसान बनाने में..!!
इस धरती पर एक माता पिता ही हैं,
जो हमसे निस्वार्थ प्यार करते हैं..!!
पिता नारियल की तरह होते हैं भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें,
पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है..!!
एक पिता की निराशा बहुत ही घातक शक्ति हो सकती है..!!
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है..!!
तूफानों से लड़ना, किसी के आगे नहीं झुकना,
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता..!!