Shayari
Top 42 Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thought, सच्ची बाते।

Inspirational Thought

कुछ बनना है तो अपने आप,
की तरह बनो,
क्योकि किसी और के तरह,
तो कोई भी बन सकता है।

तेरी तैयारी में कुछ कमी है,
कोई नहीं अभी मंजिल तक,
आने वाला,
मंजिल भी आने में बहुत समय बाकिहै।

इतिहास लिखने के लिए,
कलम ही जरुरत नहीं होती है,
इतिहास लिखने के लिए,
हौशले की जरुरत होती है।

कुछ बदलने के लिए नहीं,
कुछ बदलाव लेन के लिए,
काम करो।

जीने का हुनर सिख लिया,
मैंने वहाँ पर
जहाँ बेसब्र होना था।

आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है,
की आपकी सफलता कितनी बड़ी होने वाली है।

समस्या का गुलाम बनने,
वाले कभी खुद के भाग्य,
का निर्माण नहीं कर पाते है।