Shayari
Top 42 Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thought, सच्ची बाते।

Motivational Shayari

लिखने वाले तो अपनी किस्मत,
टूटी हुई कलम से भी लिख देते है।

चीजे खुद से नहीं होती,
कुछ करना होता है,
किस्मत ऐसे ही नहीं बदलती,
उसे बालना परता है।

जिन्दा वही लोग है,
जिनके हौसले में बुलंदी की कोसिसि बची है,

खून और पसीने से लिखना परता है,
सफलता की किताब।

इतना काम करिये की,
किस्मत भी कहे,
ये तेरे लिए है भाई।

जब सब करते है,
हम वही करते है,
तो हम वो क्यों करते है,
कुछ अलग करिये,
जो आपको अलग बनिये।

कपडा तो आप ब्रांडेट खरीद लेते है,
कसिमत किसी मैफिलाने में नहीं मिलती ऐ मेरे दोस्त।