Top 42 Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thought, सच्ची बाते।

तीन सलाह जिसे आप जरूर करे:-
सोचो मत शुरुआत करो,
वादा मत करो साबित करो,
और तीसरा बताओ मत करके दिखाओ।
सबसे निचे जरूर पढ़े:-
आज मैं आपको Top 42 Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thought के बारे में बताने वाला हु, इन बातो को सुनकर आप बहुत ही ज्यादा इंस्पायर हो सकते है, और मुझे पूरी उम्मीद है की जब आप इसे पढ़ेंगे तो पढ़ने के बाद आपके अंदर कुछ हलचल जरूर होगी की आपको कुछ अपने जीवन में करना है।
किसी ने क्या खूब कहा है की जब तक आप अपने मजिल के करीब नहीं पहुंच जाते है तब तक आप कुछ नहीं है, और जब आपको मजिल मिल जाती है तो आपके लिए वो लोग कुछ नहीं रहते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, आप भले ही कितने बड़े क्यों न हो गए हो हमेसा आप रहोगे मिट्टी के धूल के ही सामान।
आदमी भले ही सब कुछ पाले अपनी जिंदगी में, लेकिन एक चीज होती है जो इन सभी चीजों से बढ़कर और अलग होती है, वो दौलत और सौहरत दोनों से कई ऊंची चीजे होती है, जिसका नाम है सुकून, शांति, तशल्ली जब आप इन तीनो को अपने जीवन में पा लोगे तो आपको कोई भी परेशानी नहीं हो सकती है,
आप खुद ही दौलत और सौहरत का पीछा करना छोर दोगे अगर आपको सही में कुछ पाना है तो आपको सबसे पहले उन तीनो को पाना होगा तभी आप किसी चीज को पा सकते हो, जितने भी महात्मा हैं वो शांति, सुकून, तशल्ली पाने के बाद ही अपने जिंदगी में कुछ कर पाए है, आप उन तीनो को अपने अंदर लाये और आगे मैं जिन तीनो के बारे में बताऊ उसे आपको अपने अंदर से हमेसा के लिए निकलना होगा,
तभी आप सही मार्ग का निर्देश पाएंगे इन तीनो का नाम लोभ, क्रोध और मोह है इसे आपको अपने अंदर से निकलना होगा, लेकिन ये तीनो को जब आप अपने अंदर से निकल देंगे तो आप इस दुनिया से अलग हो जाएंगे, और आप इस दुनिया की बस्तुओ का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ये थी उपदेश जिसे आपको तभी करना चाहिए जब आप अपने आप को इस दुनिया में अकेले हो, अगर आप का इस संसार में कोई है तो आप इसे न ही करे तो सही होगा, आप जैसे है वैसे ही अपने करियर के बारे में सोचे।
एक बात मैं बोलना चाहता हु, की मंजिल उसी को मिलती है जिसने किसी राह को चुना है, मंजिल उसे ही मिलती है जिसने किसी राह को चुना, मंजिल उसे कभी नहीं मिलती, जो उस राह से पीछे मुर गया हो, आप कुछ भी कहे लेकिन मेरी एक बात याद रखना आपके दिल से जो आवाज आती है, उसमे आप अपना जान लगा दो, और उसमे इतने लग जाओ की मांजी खुद आपके पास आ जाए आपकी मेहनत को देखकर।
जिंदगी का सफर एक मंजिल है,
हमें उस मंजिल की तलाश है,
अगर मिल जाए कही मंजिल हमें तो
जिंदगी सफल हो जाएगी हमारी।
सक्सेस (सफलता) की सबसे खाश बात यह होती है, की
जो अपना दिमाग ज्यादा लगता है,
सफलता उसी को मिलती है।
- Best 53 Motivation Shayari in Hindi – Inspirational Shayari – Success Motivational Shayari
- Best 72 Suvichar Motivational in Hindi मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें। Achhi baten
Top 42 Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thought

सफलता की सबसे खाश बात यह है की,
जो मेहनत करता है दिल और दिमाग से,
सफलता उसी को मिलती है।

गलती करने से मत डरिये,
सफलता पाना चाहते है तो,
उस गलतियों को अपने,
सफलता का एक हिस्सा बनाले।

साहिल पर पहुंचने से इंकार किसे है,
मगर तूफानों से लड़ने का मजा ही कुछ और है,
कहते है की किस्मत खुदा लिखता है,
मगर उस किस्मत को मिटने का मजा ही कुछ और है।

हौसला होनी चाहिए,
बिजिनेश तो आप कभी भी,
शुरू कर सकते है।

अगर आपको कुछ भी सीखना है तो,
अपने पास्ट से सीखो,
वो आपको बहुत कुछ सीखा जाएगी।

काम ऐसा करो की एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलिए की निसान बन जाए,
यहाँ आकर तो जिंदगी कोई भी काट लेता है,
लेकिन इस तरह जियो की मिसाल बन जाए

जिसने भी कुछ बड़ा किया है,
वो कभी भी किसी से नहीं डरा है।

पैसा ही नहीं एक मात्र,
मेज़रमेंट है सफलता की।