50+ Maa Status Shayari in Hindi | माँ स्टेटस शायरी हिंदी में | Maa Quotes | माँ कोट्स स्टेटस हिंदी में

अगर दोस्तों आप अपने माँ के लिए Status Quotes या Shayari ढूंड रहे है, {Maa Status Shayari in Hindi} तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है, आज का पोस्ट आपके लिए खाश होने वाला है क्योकि माँ के लिए शायरी या स्टेटस कोई भी चाहता है, तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो कमेन्ट में जरुर बताना |
- Heart Touching Mother Shayari in Hindi and English
- Father Status Shayari Photo in Hindi
- Love Status in Hindi _ love status in Hindi and English,
- love quotes – feeling love quotes, and short love quotes
Maa Status Shayari in Hindi

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है??? ? ?!
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले??? ? ?!
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है??? ? ?!
इस दुनिया में उतने फूल नहीं के मैं माँ को बता सकूँ,
वो मेरे लिए कितनी मायने रखती है??? ? ?!
मेरी ख्वाइश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपट जाऊं की बच्चा हो जाऊं??? ? ?!
2 Line Maa Shayari Quotes Status
- 50+ Hard Work Shayari In Hindi
- 80+ Funny Quotes in Hindi
- 50+ Papa Status in Hindi | Father Shayari In Hindi
- 50+ Zindagi Shayari Status in Hindi
अगर माँ है तो किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत??? ? ?!
यूँ ही नहीं गूँजती किलकारियाँ घर आँगन के कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है माँ को माँ होने में??? ? ?!
Maa Status in Hindi

दम तोड़ देती है माँ बाप की ममता,
जब बच्चे कहते है तुमने हमारे लिए किया ही क्या है??? ? ?!
डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है,
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है??? ? ?!
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी??? ? ?!
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है??? ? ?!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता??? ? ?!
लोग चले है जन्नत पाने की खातिर,
बेख़बरो को इब्तिदा कर दो की माँ घर पे ही है??? ? ?!
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा??? ? ?!
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही??? ? ?!
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी??? ? ?!
Best Maa Shayari Status In Hindi

मेरी तकदीर में एक भी गम न होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता??? ? ?!
दुनिया की सभी माओं में से मुझे ख़ुशी है,
कि तुम मेरी माँ हो??? ? ?!
मैं जो कुछ भी हूँ,
अपनी माँ की बदौलत हूँ??? ? ?!
माँ से बड़ा कोई नायक नहीं??? ? ?!
दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है??? ? ?!
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की सबसे सुरक्षित जग़ह है??? ? ?!
खूबसूरती को इतनी खूबसूरती से देखा है,
जब मैने मुस्कुराती मेरी माँ को देखा है??? ? ?!
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से??? ? ?!
माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है??? ? ?!
Sad Maa Shayari Status

दुआ अगर काम ना आये तो नजर भी उतारती है,
ये माँ है साहब हार कहाँ मानती है??? ? ?!
दुनिया में एक माँ के सिवा ऐसा कोई नहीं,
जो बिना कहे दिल की हर बात समझे??? ? ?!
हर कामयाब शख्स के पीछे,
उसकी माँ की दुआ होती है??? ? ?!
माँ वो हस्ती है,
जिसकी दुआओं से रहमत बरसती है??? ? ?!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी??? ? ?!
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से??? ? ?!
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं??? ? ?!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ??? ? ?!
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है??? ? ?!
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है??? ? ?!
Maa Status Shayari in Hindi 2 Line

कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी को पूरा नहीं कर सकता??? ? ?!
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है??? ? ?!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था??? ? ?!
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के??? ? ?!
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है,
लेकिन एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती??? ? ?!
माँ सबकी जगह ले सकती है पर,
कोई माँ की जगह नहीं ले सकता??? ? ?!
दुनिया में हर कोई आपकी फिक्र करना छोड़ सकता है,
मगर माँ नहीं??? ? ?!
वो माँ की दुआ ही है जो आपको हर मुसीबत से बचाती है??? ? ?!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती??? ? ?!
Thank For Reading Maa Status Shayari in Hindi