How to join Indian Army in Hindi || Indian Army Kaise bane after 10th? Know Eligibility, Salary, Full Information in Hindi

दोस्तों आज का ये पोस्ट (How to join Indian Army in Hindi) बहुत ही फायदे मंद होने वाला है, क्योकि आर्मी बनने का सपना हमारे देश भारत में बहुत से लोगो का है, यानि देश के सेवा के लिए बहुत से जवान हमेसा तात्पर्य रहते है, और उनमे सबसे खाश बात ये होती है की वो बूढ़े भी क्यों न हो जाए उनको जवान के नाम से ही पहचाना जाता है, दोस्तों इंडियन आर्मी बनने के लिए बहुत से लोगो में चाहत होती है, इनके कड़े टेस्ट में अगर आप पास कर जाते है तभी आप इस जॉब को ले सकते है.
दोस्तों पहले तो आपको 15 साल की नौकरी दी जाती थी जिससे सरकार को आर्मी की जॉब देने में बहुत ही कठिनाई होती थी, यानि बहुत से लोगो को जॉब नहीं दी जाती थी क्योकि इतनी vacancy नहीं थी की सभी को ले सके, इसमें होता ये था की बहुत से स्टूडेंट छट जाते थे, और 15 साल के बाद रिटायर के बाद इसमें जगह खाली देखने को मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब 4 साल कर दिया गया है |
How to join Indian Army in Hindi 10th?
आप बहुत ही आसान तरीके से आर्मी को ज्वाइन कर सकते है, अगर आप india से है और आपने 10th किया है, तो आप आर्मी का फॉर्म को भर कर उसमे अपना आप हिस्सा ले सकते है, आप किसी भी राज्य से है फिर भी आप इसके लिए भाग ले सकते है, और Indian Army Join करने के लिए आपको कुछ Eligibility की भी जरुरत होती है, जिसके बारे में मैं आपको आगे बताने वाला हु अगर आप इसकी Eligibility यानि Requirement (मांग) को पूरा करते है तो ही आप इसमें सामिल हो सके है तो अब मैं आपको इसके Requirement (मांग) के बारे में बता देता हु |
Indian Army Eligibility, Requirement
अगर आप आर्मी में जाना चाहते है तो इसके लिए मैं आपको इसका डिटेल्स दे देता हु अगर आपके पास ये सब है तो ही आप आर्मी के लिए फॉर्म को भर सकते है :-
Qualifications | 10th pass with 45% & each subject must contain 33% if officer level (clerk) 12th pass |
Weight | Related To height As Like 165cm height with 55kg Weight |
Height | Minimum 170 cm to if officer level (clerk) 165cm |
Running | Minimum 1600 meters in 5 minutes 45sec |
Age | 17½ to 21 Years |
नोट :- आपका कोई भी अंग (body) क्रेक या टुटा हुआ पहले से नहीं होना चाहिए, साथ ही आप टैटू (tattoo) नहीं होना चाहिए, और आपके शारीर में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए |
Requirement Documents for Indian army After Running
- 10th certificate
- Adhar card
- Character certificate
- Photos
- Cast, Residential, and Income Certificate
Official Website For Join Indian Army
Official Website | Click Here |
Website For online Appy | Click Here |
How to Apply Indian Army in Hindi Step By Step
- सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा |
- उसके बाद आपको वहा Registration और Already Registered(पहले से पंजीकृत) लिखा हुआ दिखाई देगा अगर आप नए यूजर है तो Registration पर क्लिक करे, अगर आप Already Registered(पहले से पंजीकृत) है तो इस पर क्लिक करे |

- उसके बाद जैसे ही आप Registration क्लिक करते है तो आपको निचे Continue पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा |

- अब आपको इस डिटेल्स को फिल कर लेना है उसके बाद Submit पर क्लिक कर लेना है |
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल से OTP वेरिफिकेशन करना होगा |
- फिर आपका डैशबोर्ड open हो जाएगा आपको इसे अछे से चेक कर लेना है, की कोई गलती न हो गई है, अगर कुछ गलत लगे तो आप इसे अभी सुधार सकते है, और इसमें आपको marical Status और हाइट को डाल लेना है तथा दाहिने साइड में आपको स्टेट, District और तहसील को add कर लेना है फिर निचे की सभी डिटेल्स को भर लेना है |
- उसके बाद आपको निचे password डालने का option दिखाई देगा आप वहा password जरुर दल ले ताकि बाद में भी आप इसे open कर सके |
- उसके बाद आपको Apply का option दिखाई देगा Eligibility, Requirement डालाकर अपना Eligibility देख ले उसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा |

- तब जाकर के आपको आप अपना Eligibility, Requirement जैसे फोटो और signature को डालकर अप्लाई करे |

- और उसके बाद आपको सभी दिए गए बाक्स में जानकारी को भरना होगा और जिस बॉक्स में star लगा है उसको आपको भरना ही होगा |
- उसके आब आपके पास कोई और certificate है तो आप अपलोड कर सकते है जिससे आपको कुछ बेनिफिट मिल सके जैसे ncc certificate, sports certificate या कोई भी डिफेन्स से सम्बंधित certificate लगाकर अपलोड कर सकते है |
- उसके बाद आपको फिर सभी जानकारी को अच्छे से देख कर बार लेना है और सेव या सबमिट पर क्लिक करके आगे बढ़ते रहना है |
- और सबसे अंत में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा |

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या फिर कुछ problem हो तो comment में जरुर बताए |