80+ Funny Quotes in Hindi | फनी कोट्स हिंदी | Funny Shayari | फनी शायरी हिंदी में | Laughing Quotes

आज के इस पोस्ट में आप जानेगे 80+ Funny Quotes in Hindi | फनी कोट्स हिंदी | Funny Shayari | फनी शायरी हिंदी में | Laughing Quotes के बारे मे, अगर इस पोस्ट को पढने में अच्छा लगे तो, आप इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे | क्योकि उनका भी मनोरंजन हो जाएगा, और कमेन्ट में आप जरुर बताना की आपको ये पोस्ट कैसी लगी और आप किस तरह के शायरी या स्टेटस पसंद करते है |
- 50+ Positive Thoughts in Hindi
- [50+] Good Morning Quotes In Hindi & Good Morning Shayari
- [50+] Status Shayari in Hindi
- [50+] Friendship Quotes in Hindi
Funny Quotes in Hindi
इस दुनिया में मौत और मोहब्बत यूं ही बदनाम हैं,
जिन्दगी में असली दर्द तो ये Slow Internet देता हैं 😜😜!
देख भाई आज के समय में वक्त बड़ा कीमती हैं
इसलिए मैं अपना नही दूसरो का वक्त र्बाद करता हूँ 😜😜!
बड़े सुकून से जी रहा हूँ जनाब,
एक तंग करने वाली ही दे दो 😜😜!
कृपया ऐसी लड़कियों से दूर रहे जिन्हें,
पटना भी न हो और फ़ोन से हटना भी न हो 😜😜!
हमारे देश भारत में सबसे बड़ा अंधविश्वास,
लड़के की शादी करवा दो वो सुधर जाएगा 😜😜!
साला जिन्दगी भी कश्मीर की तरह हो गया हैं,
खुबसूरत तो बहुत हैं पर लफड़े भी बहुत हैं 😜😜!
लडको को जब सच्चा प्यार होता हैं,
तभी लड़की बोलती है ये DP मेरी नही हैं 😜😜!
हमने फेसबुक को घंटों दिए,
और बदले में फेसबुक ने हमें घंटा दिया है 😜😜!
कल एक दोस्त ने मुझसे एक लाख रूपये उधार मांगे,
मैंने कहा रुपए तो नहीं है पर तूने मुझे इस लायक समझा उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद 😆😆!
अच्छे दोस्त जितनी बार भी रूठे उन्हें मना लेना चाहिए,
क्योंकि वो तुम्हारे सारे राज़ जानते हैं, कमबख्त राज खोल न दे 😆😆!
Funny Quotes in Hindi for Girl
मुझे तो लगता है जितने भी मेरे जीवन में दुःख हैं,
वो सब मैसेज 10 लोगों को फॉरवर्ड न करने से आए हैं😁😁!
आज भी हमारे देश में तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है,
और गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जज़बाती हो ही जाते हैं😁😁!
आज के समय में भी लोग प्यार पर विश्वाश कर लेते है,
गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जज़बाती हो ही जाते हैं😁😁!
आज कल के हर आशिक की बस यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को और लैला चाहती है किसी और को 😁😁!
आदमी को औरत की ताक़त का अंदाज़ा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए,
जब वो उसे लेने बारात लेकर जाए और वो शेरनी अकेली आए😁😁!
कहीं घूमने का मन करे तो गूगल मैप पर ही घूम लेना,
मैं तो खुद अभी शिमला में हूँ, थोड़ी देर में मनाली के लिए निकलूंगा😁😁!
मुझे डॉक्टर ने एक अच्छी खबर सुनाई,
वो मेरे नाम से एक बीमारी का नाम रखने वाले हैं 😁 😁!
अगर घी सीधी ऊँगली से ना निकले तो घी गरम कर लें,
हर बात पर ऊँगली टेढ़ी करने की जरुरत नहीं 😁 😁!
हर कोई सोशल मीडिया पर खुद को शेर बताते फिरते हैं,
भले ही असल ज़िन्दगी में रात को दिया जलाकर सोते हों 😁 😁!
हम भारतीय गिफ्ट लेने के बाद थैंक्स नहीं करते,
करते हैं तो बस ही ही ही ही इसकी क्या जरूरत थी 😁 😁!
Funny Quotes in Hindi For Boy
लड़कियां कहती है सभी लड़के पागल होते हैं,
और फिर कहती हैं हम लड़को से कम है क्या 😁 😁!
सभी एक बात बताओ Wrong को हिंदी में क्या कहते हैं,
जो गलत बताएगा वो पार्टी देगा 😁 😁!
ये चीन वालों की जितनी आँख खुलती है,
इतनी आँख तो हम स्कूल में प्रार्थना करते हुए खोल लेते थे 😁 😁!
कुछ लड़कियां बहुत सुन्दर होने के बाद भी घमंड नहीं करती है,
और कुछ चुड़ेलो का तो वहम ही नहीं जाता है 😁 😁!
कभी कभी तो ख़याल आता है की ग्रुप में भी हवन करवा दू,
प्यार में भटकती आत्माएं बहुत हो गई है 😁 😁!
Lockdown के समय अपनी सेहत का ध्यान रखें,
कहीं ऐसा न हो आप पीछे रह जाएँ और आपका पेट आगे निकल जाए 😁 😁!
ज्ञान की बात, अपनी तारीफ खुद ही करें,
बुराई करने वाले तो कई हरामखोर बैठे हैं 😁 😁!
तू प्यार है किसी और का तुझे घूरता कोई और है 😁 😁!
रिश्तों में अगर भरोसा और फ़ोन में अगर इंटरनेट न हो,
तो लोग गेम खेलने लग जाते हैं 😁 😁!
- Top 20+ Achhi sonch
- Heart Touching Mother Shayari in Hindi and English
- Father Status Shayari Photo in Hindi
- Love Status in Hindi _ love status in Hindi and English,
- love quotes – feeling love quotes, and short love quotes
Funny Quotes In Hindi For Friends
भारतरत्न उन बीवियों को भी मिलना चाहिए जो,
500 शब्द प्रति मिनट बोलने के बाद कहती हैं, मेरा मुंह मत खुलवाओ 😁 😁!
फैन तो मेरा भी बहुत हैं पर,
सब के सब छत से लटक रहे हैं 😁 😁!
जीवन का यह भी एक सत्य है कि,
लड़की गैलरी से नहीं सैलरी से पटती हैं 😁 😁!
अगर सुबह जल्दी उठने से ताक़त और धन बढ़ता तो,
आज अखबार बेचने वाले सबसे तंदरुस्त और सबसे अमीर आदमी होते 😁 😁!
छुट्टी के सारा दिन अगर मोबाइल चलाना हो तो,
बीवी से जमकर झगड़ा कर लो सारा दिन No disturb 😁 😁!
ये कलयुग है जनाब यहां भीड़ -भाड़ को मेला कहते हैं,
और उस भीड़-भाड़ में कोई पसंद आ जाए तो उसे CRUSH कहते हैं 😁 😁!
आज मेरी दुख भरी कहानी सुन लो,
मुझे पता था मेरा दुख कोई नहीं समझ सकता 😁 😁!
एक बात बतानी थी पैतीस 35 और सैंतीस 37 कभी साथ नहीं रह सकते,
क्योंकि उनके बीच छत्तीस 36 का आंकड़ा होता है 😁 😁!
यदि लोग गलतियों से सबक लेते हैं,
तो फिर दूसरी गर्लफ्रेंड क्यों बनाते हैं 😁 😁!
वो कहते है शराब धीरे-धीरे जान लेती है,
अरे भाई मरने की जल्दी भी किसे है 😁 😁!
Funny Quotes in Hindi For Love
अगर दस बजे उठे तो जरूरी नही कि वो आलसी हो,
ऐसा भी हो सकता हैं कि उसके सपने बड़े हो 😁 😁!
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने से,
वो आज बादलों से भी ज़्यादा गरजती है 😁 😁!
दुनिया में सारी चीजें मिल जाती हैं पर,
अपनी गलती कभी नही मिलती हैं 😁 😁!
दुनिया की आधी प्रेम कहानियाँ तो Facebook पर,
लड़कियों की Pending Friend Request में अटकी पड़ी हैं 😁 😁!
बीबी को पैसे और पकिस्तान को सबूत,
जितने भी दो कम लगते हैं 😁 😁!
गर्मी इस कदर पड़ रही है कि यदि इन दिनों सुबह का भूला हुआ,
शाम को घर वापस आए तो उसे भूला नहीं भुना हुआ कहेंगे 😁 😁!
घड़ी डिटर्जेंट जैसी हो गई है जिंदगी,
लोग इस्तेमाल तो करते हैं पर विश्वास नहीं करते 😁 😁!
जल्दी का काम शैतान का होता है,
इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट है 😁 😁!
रेसिपी एक प्लेट में अंगूर लो,
फिर अंगूर को मुहं में डालो और शीशे में देखो,
डिश का नाम है लंगूर के मुहं में अंगूर 😁 😁!
Best Funny Quotes n Hindi 2022

टीचर: बताओ बादल काले क्यों होते हैं,
स्टूडेंट: सारा दिन तो धुप में घुमते रहते हैं, काले ही होंगे 😁 😁!
प्यार तो मुझे उससे उसी दिन हो गया था,
जब पूरी क्लास को उसने 1 टॉफ़ी दी थी और मुझे 😁 😁!
बेटा- मम्मी आप तो कहते थे छोटी बहन परी होती है,
माँ- हाँ होती है,
बेटा: अच्छा जब फिर मैंने उसे बालकनी से नीचे फेंका तो वो उड़ी क्यों नहीं 😁 😁!
खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,
वो जानती है दुनिया के किसी कोने में कोई,
गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा 😁 😁!
पतियों को अपनी थकान तभी याद आती है,
जब पत्नी कहती है बेठो मुझे तुमसे कुछ बात करनी है 😁 😁!
पत्नी भगवान के प्रसाद की तरह है,
जिसमे चाहते हुए भी उसमे कोई नुस्क नहीं निकाला जा सकता,
बस श्रद्धा और मजबूरी के साथ चुपचाप खाते जाओ 😁 😁!
पत्नी भगवान के प्रसाद की तरह है,
जिसमे चाहते हुए भी उसमे कोई नुस्क नहीं निकाला जा सकता,
बस श्रद्धा और मजबूरी के साथ चुपचाप खाते जाओ 😁 😁!
पहली सिगरेट हो या पहली बीयर कोई भी खरीदकर नहीं पीता,
हमेशा कोई न कोई दानवीर कहता है ले पी ले कुछ नहीं होगा 😁 😁!
कुछ लोग जितना मर्जी खा ले वो मोटे नहीं होते और,
कुछ लोग Online Pizza की फोटो भी देख ले तो 1kg वजन भर जाता है 😁 😁!
महिलाओं को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती,
वे तारीफों से भी जिंदा रह सकते हैं 😁 😁!
Cute Funny Quotes In HIndi With Images

तू जितनी इंग्लिश बोलती हैं ना,
उससे ज्यादा इंग्लिश हम पी जाते हैं 😁 😁!
पजामा और प्लाजो नस्ल से सगे भाई हैं फर्क बस इतना है कि,
पजामा सरकारी स्कूल से पढ़ा है और प्लाजो कान्वेंट एजुकेटेड है 😁 😁!
वो कैसे दिवाली मनाएँ यारों,
जिसकी फूलझड़ी खफा हो 😁 😁!
उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया मेरी बीबी को न पता चले तब तक 😁 😁!
जब लड़की कहे तुम बहुत अच्छे हो तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी,
इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है 😁 😁!
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं
और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है 😁 😁!
जिस तरह पाप का घड़ा भरने पर इंसान की मृत्यु हो जाती है,
उसी तरह खुशियों का घड़ा भरने पर इंसान की शादी हो जाती है 😁 😁!
एक बात मुझे आज तक समझ नहीं आई जो ग़रीबों के लड़ते हैं,
वो लड़ते-लड़ते खुद अमीर कैसे बन जाते हैं 😁 😁!
जो लड़कियों की यादों में जागते हैं पूरी रात बस वही बता सकते हैं,
कौन से मोबाइल की बैटरी ज़्यादा चलती है 😁 😁!
Cute Funny Quotes For Whatsapp

मेरी तरफ से एक कप चाय उनके लिए,
जिनको मेरी वजह से सर में दर्द रहता है 😁 😁!
आदमी चाहे कितना भी Busy क्यों न हो
अगर कोई लड़की पास से गुज़रे तो उसे देखने के लिए वक़्त निकाल ही लेता है 😁 😁!
जब एक लड़की गर्लफ्रेंड बन जाती है तो जान हो जाती है,
और जब बीवी बन जाती है तो जानलेवा हो जाती है 😁 😁!
दुनिया का सबसे बड़ा डर कि चार लोग क्या कहेंगे,
लेकिन वो चार लोग कौन हैं आज तक दिखाई नहीं दिए 😁 😁!
कांग्रेस को देखो 2014 से आराम से घर बैठी है,
क्या आप कुछ दिन और घर नहीं बैठ सकते 😁 😁!
दुनिया में लोग केले के छिलके से ज़्यादा,
लड़कियों की बातों पर फिसलते हैं 😁 😁!
शादी बिजली के छप्पर की तरह होती है,
सही जुड़ जाए तो रोशनी नहीं तो सारी जिंदगी झटके ही झटके 😁 😁!
भगवान् का शुक्र है WhatsApp हिंदी में नहीं है,
वरना Last Seen की जगह अंतिम दर्शन ही होता 😁 😁!
मुझे तो समझदार और मूर्ख में कोई फर्क नहीं दिखाई देता,
मजाल है ये दोनों किसी की सुन लें 😁 😁!
जो कभी कहा करती थी तेरे बिना मर जाउंगी,
उसे तो जुखाम भी नहीं हुआ 😁 😁!
True Funny Quotes In Hindi For Instragram

शादी ही एक ऐसी चोट है
जिसके लगने से पहले ही हल्दी लगा दी जाती है 😁 😁!
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है जो डूब गया वो आशिक,
जो बच गया वो दीवाना और जो तैरता रह गया वह पति 😁 😁!
एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा कि वह उसके लिए नर्क भी जा सकता है,
फिर दोनों ने शादी कर ली अब प्रेमी नर्क में है 😁 😁!
ए खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क करता,
अब कैसे पता करूँ कौनसी वाली याद कर रही है 😁 😁!
कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता है कि,
उनके फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी 😁 😁!
खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी,
तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी 😁 😁!
भाड़ में तो एक बार चले जाओ लेकिन भीड़ में कभी मत जाना,
गली के आवारा कुत्तों को भी लग रहा होगा कि लोगों को नगर निगम वाले उठा कर ले गए 😁 😁!
एक लड़की सड़क पर तड़प रही थी, कोई उसकी मदद करने नहीं गया,
मैंने जाकर देखा तो कमीनी टिक टोक वीडियो बना रही थी..!!
चुप करके घुसे रहो अपनी अपनी कुटिया में,
नहीं तो नज़र आओगे लुटिया में 😁 😁!
कुछ ही पलों की लापरवाही में ज़िन्दगी भर का रोना हो गया,
वो जिसे समझते थे प्यार का बुखार उन्हें तो कोरोना हो गया 😁 😁!