[50+] Friendship Quotes in Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में | दोस्ती कोट्स | Dosti Quotes In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको [50+] Friendship Quotes in Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में | दोस्ती कोट्स | Dosti Quotes In Hindi के बारे में बताया जाएगा |
- Heart Touching Mother Shayari in Hindi and English
- Father Status Shayari Photo in Hindi Video Pics I Love/Miss U Papa Shayari
- Love Status in Hindi _ love status in Hindi and English,
- love quotes – feeling love quotes, and short love quotes
कितनी छोटी सी है दुनिया मेरी,
एक मै हूँ और एक है दोस्ती तेरी !
दोस्ती में दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्याबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेगे ,
होगी इम्तहान तो देखेगी दुनिया सारी,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे !
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
और तू दिल के सामान है,
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्त के दिल में,
यूँही हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता..!!
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है, वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
मरना ही है एक दिन फिलहाल दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो..!
तुम पत्थर भी मारोगे तो सिमट लेंगे अपनी झोली में,
क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते है!
तुम बन के दोस्त मेरे ज़िंदगी मे कुछ इस तरह से आए हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी याद पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये !
मेरी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो,
कि नौकरी करो आप सैलरी मेरी हो !
दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की ही आये !
वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो के भी पास है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना एक दिन तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है !
खींच कर फेंक देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देता है !
जहां मतलब होता है वहां कभी दोस्ती नहीं होता,
और जहां दोस्ती होती है वहां मतलब नहीं होता !
दोस्त ना हो तो जिंदगी बेजान लगती है,
अगर दोस्त कमीनी/कमीना हो तो जन्नत भी शमशान लगता है !
जरा सा कोई समझा दो उसे मेरे पास कोई बुला दो उसे,
नाराज है वो इस कदर, अब बात भी नहीं होता !
मैं बार-बार इसलिए समझाता हूँ मेरे दोस्त,
तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद टूट जाता हूँ,
यह दिल दोस्ती का धडकन रहेगा,
जब तक मेरा यार सलामत रहेगा,
तब तक ये धडकता रहेगा !
किस्मत की लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम्हारे जैसा दोस्त मेरा यार है |
भगवान न करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाए !
नहीं तुम्हारे आने की खुशी नहीं तुम्हारे जाने का गम,
अपना एटीट्यूड तू अपने पास रख,
अपने दोस्तों के साथ मस्त है हम..!!
जिंदगी में कुछ दोस्त क्लोज हो गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
दोस्ती का रिश्ता इतना खास होता है,
जब सब दूर होते है तब वो पास होता है |
आसमान से उतरी हैं तारों से सजाई है,
चाँद की चांदनी से लहराई हैं,
ऐ दोस्त संभल के रखना ये दोस्ती,
यही तो हमारी ज़िन्दगी भर की कमाई !
दाग दुनिया से मिले ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको ये तोहफे तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी है,
दोस्तों के लिए जान हाजिर हमारी है ,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या हुआ,
खुदा से भी प्यारी मुस्कान तुम्हारी है !
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से भी आँसू निकल आयेंगे !
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर तुम ना बदलो !
कुछ पल बिताया करो अपने दोस्तों के साथ,
हर चीज नहीं मिलती Instagram या Facebook के पास !
मंजिलो पर पहुँच कर लिखूँगा जरुर,
मै इन रास्तों की मुश्किलों का ज़िक्र करूँगा जरुर,
अभी तो बस आगे बढ़ने से फुर्सत कहा है हमें,
जो तुम्हारे जैसा यार हाउ मेरे पास।
Friendship Quotes in Hindi
जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे जरुर,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे जरुर,
साथ रहेंगे हर सुख-दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें, तो कान के नीचे लगाएंगे जरुर!
खुदा करे फिर से वही शाम आ जाये,
जंहा अपने दोस्तों के साथ एक जाम हो जाये,
मिलना-बिछड़ना तो ये कुदरत का एक खेल है,
पर बिछड़े हुए दोस्तों को मिलाना भी कुदरत का ही एक मेल हैं !
छोटी सी बात पर नाराज मत होना मेरे दोस्त,
भूल हो जाए तो माफ कर देना मेरे दोस्त,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे तुमसे,
क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे !
जो समझ न सके वो बात है हम,
जो नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही महफिल में,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम !
लोग तो प्यार में पागल हो जाते हैं,
हम तो दोस्ती में पागल हो गए !
याद करते हैं हम दोस्त की दोस्ती को,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे, मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है..!
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आपके जैसे मिला करते हैं !
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का ही एक खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का दूसरा मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में जनाब,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नहीं बिका करते है !
दोस्त तो दवा से भी ज्यादा अच्छा हुआ करते है, क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती..!!
दोस्ती की महक इश्क से कम नहीं होती,
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी जखम नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे दोस्तों का,
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती !
यादों के भवरो में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्ती को,
उस दोस्ती में नाम हमारा हो !
वो दिल ही क्या है जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
अगर ज़िन्दगी वफ़ा न करे !
तन्हाई से थे दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं होगा तकदीर में,
जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में !
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ !
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं,
ज़हर पी के भी दवा से डरतें हैं ,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम दोस्तों के रूठ जाने से डरते है !
तेरी दोस्ती ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे !
एहसास तो बहुत होगा जब दोस्त छोर जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं लाएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो एक बार आवाज़ हमें जरुर देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे !
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखना जरुरी होता है,
क्योंकि एक अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है..!!
दोस्तों की दोस्ती को देखकर यु लगा,
जिन्दगी जी ली हमने उस दोस्तों के साथ !
भरोसा तो रखो मेरी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते है,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया ही नही करते है !