[50+] Desh Bhakti Status in hindi Shayari in Hindi with Photo & Image 2022
![[50+] Desh Bhakti Status in hindi Shayari in Hindi with Photo & Image 2022](http://i0.wp.com/pagalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/Desh-Bhakti-Status-2022.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
आज के इस पोस्ट में [50+] Desh Bhakti Status, Shayari in Hindi with Photo & Image 2022 के बारे में बताने वाला हु, और दोस्तों इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा बहुत सहायरी शायरी कोट्स वो भी फोटो के साथ तो आप बने रहे और ये पोस्ट जयादा बड़ा नहीं है तो अप इसे पूरा पढ़ सकते है और आपको कुछ पूछना हो तो निचे कमेन्ट में जरुर पूछे |
- Best indian Army Status in Hindi 2022
- Best 100+ Happy Independence Day Wishes
- Best [100+] Desh Bhakti Shayari in Hindi 2022
- 15 August Speech In Hindi
Desh Bhakti Status 2022
शाम-ए-वतन कुछ अपने शहीदों का ज़िक्र कर,
जिन के लहू से सुब्ह का चेहरा निखर गया।
ना जन्नत मैंने देखी है, ना जन्नत की तवक्क़ो है,
मगर मैं ख़्वाब में, इस मुल्क का नक़शा बनाता हूँ।
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है!
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है। Desh Bhakti Status 2022
बहुत अज़ीज़ है अपने वतन की ख़ाक हमें,
जो ख़्वाब आँखों में आया वो मोतबर आया।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा,
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा,
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं,
हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा।
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा,
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है।
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा,
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना,
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा।
फ़िदा-ए-मुल्क होना हासिल-ए-क़िस्मत समझते हैं,
वतन पर जान देने ही को हम जन्नत समझते हैं।
ऐ वतन जब भी सर-ए-दश्त कोई फूल खिला,
देख कर तेरे शहीदों की निशानी रोया।
Desh Bhakti Status in Hindi 2022
वतन की फ़िक्र कर नादाँ मुसीबत आने वाली है,
तेरी बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में।
शहीदों की ज़मीं है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं,
ये बंजर हो के भी बुज़दिल कभी पैदा नहीं करती।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
कर चले हम फ़िदा जान-व-तन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
ज़िंदाँ में शहीदों का वो सरदार आया शैदा-ए-वतन पैकर-ए-ईसार आया है,
दार-ओ-रसन की सरफ़राज़ी का दिन सरदार भगत-सिंह सरदार आया।
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना,
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा।
रौशनी बाँटता हूँ सरहदों के पार भी मैं,
हम-वतन इस लिए ग़द्दार समझते हैं मुझे।
कोई नाम-व-निशां पूछे तो उस से कह देना,
वतन हिन्दोस्तां अपना है हम हिन्दुस्तानी हैं।
ऐ वतन इस क़दर उदास न हो, इस क़दर ग़र्क़-ए-रंज-व-यास न हो,
फूट की आग हम बुझा देंगे, क़त्ल-व-ग़ारत-गरी मिटा देंगे।
वतन परस्त शहीदों की ख़ाक लायेंगे,
हम अपनी आंख का सुर्मा उसे बनायेंगे।
हिंद की उल्फ़त का जज़्बा मेरे जिस्म-व-जां में है,
वो मेरा मतलूब है मैं उसके तलबगारों में हूँ।
- Top 60 Desh Bhakti Shayari in Hindi
- देश भक्ति सुविचार शायरी
- Independence Day Shayari
- Raksha Bandhan Shayari
Desh Bhakti Whatsapp Status Hindi
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले।
आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है।
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।
देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो,
गर्व से बोलो जय हिन्द अभिमान से कहो भारतीय है हम।
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।
कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना।
कर जस्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम,
हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे।
सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ,
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं।
Desh Bhakti Attitude Status in Hindi
मर मिटे इस मिट्टी के लिये, जो स्वर्ग से भी प्यारी हैं,
बाहें खोल ए मातृभूमि, ‘दुनिया में सबसे प्यारी हैं।
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं उसकी यह गुलसिता हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।
बर्फ के पहाड़ों पर आग सा जलता है, रेत के रेगिस्तान में वो हिम सा ठहरता है,
एक फौजी ही तो है जनाब जो देश पे मर कर भी जिंदगी जी जाता हैं।
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का, शहीदों के लहूँ से,
ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं।
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
चिराग जलते है तो जलने दो आसमां रोशन होता है होने दो,
बंद करो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधा,
अब हमे मिलजुलकर एक तिरंगे के नीचे रहने दो।
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
खूब बहती है गंगा बहने दो मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे में मत बांटो मुझको छत पर मेरे एक तिरंगा रहने दो।
मेरा कत्ल कर दोकोई शिकवा ना होगा,
मुझे धोखा दे दो कोई बदला न होगा,
पर जो आँख उठी मेरे वतन ए हिन्दुस्तान पे,
तो फिर तलवार उठेगी और फिर कोई समझौता न होगा।
Desh Bhakti Quotes in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।
दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है। Desh Bhakti Status 2022
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।
Short Desh Bhakti Quotes Hindi
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगें,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।
खूब बहती हैं अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।
तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं..!!
दिलदारों सा दिल रख कर वहाँ भी अपनी यारी निभा लेते है,
हँसी ठिठोली की खूब बातें कर मन के जज़्बात को आसानी से छुपा देते है।