CAD Full Form In Hindi

CAD Full Form In Hindi आज का हेडिंग है। तो जाहिर सी बात है CAD के बारे में आप थोड़ा बहुत जानते होंगे वो मैं इसीलिए बोल रहा हु की आप जानते है तभी तो गूगल सर्च में सर्च करके आये है तो दोस्तों आपको मालूम होगा की CAD KA काम कंप्यूटर में होता है आज के समय में कंप्यूटर एक अच्छा श्रोत बन चूका है जिससे की आप बहुत से चीजों को करने में आसान होता है कहा जाए तो हर एक फील्ड में कंप्यूटर के बिना कुछ होता ही नहीं आपको कभ न कभी कम्प्यूटर का जरुरत पर ही जाता है कुछ लोग कहेंगे की मिट्टी ढोने में कंप्यूटर का जरुरत नहीं होता है
तो उनको मैं बता दू की मैंने अशिक्षित लोगो के बारे में नहीं बोला है अगर आप देखे तो अमेरिका में हर एक मशीन में कंप्यूटर से सम्बंधित जरूर कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी होता है और रही बात CAD की तो तो आपको ये मालूम ही होगा की ये भी कंप्यूटर में Softwere के रूप में आता है इसके भी बहुत तरह के फंक्शन होते है जिससे की देसिने किया जाता है लेकिन इनसब के बारे में बात करने से पहले आप CAD Full Form In Hindi के बारे में जान ले इसके फुल फॉर्म से आपको अंदाजा लग जाएगा की ये क्या है ।
CAD Full Form In Hindi

CAD का पूरा नाम Computer-aided design होता है जिसे आप हिंदी में कंप्यूटर एडेड डिजाइन ही बोल सकते है इसका हिंदी और इंग्लिश दोनों में सामान अर्थ हैं CAD में बहुत तरह के सॉफ्टवेयर आता है जिससे की आप एक अच्छा Desine कर सकते है आपको मैं एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताता हु जैसे आप Photoshop के बारे में जानते ही होनेगे उसमे भी थोड़ा बहुत 3D Desine हो जाता है। और आप इस सॉफ्टवेयर को CAD सॉफ्टवेयर कह सकते है और CAD Full Form In Hindi हो या इंग्लिश हो अगर आप अच्छे से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। (CAD Full Form In Hindi)
और अच्छे से पढ़े जिससे की आपको ये मालुम हो जाए की कद आखिर है क्या इसे अच्छे से जानने के बाद आप इसे सीखना भी पसंद करेंगे और आप इसे सिख लेंगे तो आप एक अच्छे जॉब भी कर सकते है इस सॉफ्टवेयर को सिखने के लिए आपको टाइम देना होगा टाइम देने के साथ साथ आपको इसका प्रैक्टिस हमेसा करते रहना होगा अगर आप प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो हो सकता है आप कुछ कुछ भूल जाए ।
CAD क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करते है ?

CAD एक Designing सॉफ्टवेयर है जिसे कंप्यूटर के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसमें लगभग सभी तरीके के Desine को बनाया जाता है साथ में इसमें दो तरह के Desine होते है CAD SOFTWERE का इस्तेमाल कंप्यूटर में किया जाता है :
- 2D Desine : इस में 2D DESINE होता है यानि की 2 Dimensional Desine hota है जैसे की इस desine में सिर्फ जो desine kiya होता है उसका लम्बाई और चौड़ाई दिखाई देता है जिससे की बड़े बड़े माकन या ब्रीज़ बनाने में ये काफी नहीं है इसीलिए 3D सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है ।
- 3D Desine : इस में 3D Desine होता है यानि की 3 Dimensional Desine hota है जैसे की इस softwere में 2d और 3d दोनों देसिने होता है लेकिन 3d सॉफ्टवेयर में आप जिसका भी Desine बनाना चाहोगे आप बना सकते है जैसे की जितने भी बड़े या थोड़े बहुत छोटे बिल्डिंग होती है या ब्रीज़ या बड़े बड़े अस्पताल या एयरपोर्ट इत्यादि सब CAD के सॉफ्टवेयर में ही Desine होते है और 3D का मतलब लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई होता है जिससे की DESINE का आकर बनाने में सहूलियत होती है ये सॉफ्टवेयर लगभग 1980 के आस पास लंच किया गया इसमें एक और खाश बात ये है की इसमें ग्राफिक देसिने भी आप आराम से कर सकते है ये दोनों लगभग सामान ही है [CAD Full Form In Hindi]
CAD DETAILS IN HINDI

इसके सॉफ्टवेयर में ज्यादातर 3D Animations का उपयोग किया जाता है cad में सबसे ज्यादा मैग किया गया है Architecture का किया गया है जिसमे बड़े बड़े सॉफ्टवेयर होते है जैसे की AutoCAD, Adobe Photoshop and SketchUp Pro का इस्तेमाल किया जाता है और 2d के लिए आप मोबाइल से भी desine कर सकते है जिनका नाम PicsArt, lighroom जैसे app है जिनमे नार्मल तरीके से थोड़ा बहुत काम चल जाता है ।
CAD Full Form In Hindi
अंतिम शब्द
हेलो दोस्तों मैं राजा शर्मा जो की मैंने ग्रेजुएशन किया है आपका स्वागत करता हु और आशा करता हु की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको और जानकारी चाहिए तो कमेंट सेशन में कमेंट करके बताए और साथ में मुझे सपोर्ट कीजिए और आर्टिकल को शेयर कीजिए जिससे की और भी लोगो को इसकी जानकारी मिल सके।