Birthday Wishes for Brother in Hindi, Happy Birthday Wishes for Brother with Images

हेल्लो दोस्तों क्या आप Birthday Wishes for Brother in Hindi ढूंड रहे है, तो आपको इस पोस्ट में यही देखने को मिलेगा तो आप इस पोस्ट में बने रहे और आपको इस वेबसाइट में बहुत से ऐसी शायरी quotes, motivational Thought और wishes आपको देखने को मिलेंगे, तो अगर आपको Birthday Wishes for Brother in Hindi अच्छी लगी हो तो कमेन्ट में जरुर बताए और आपको कुछ पूछना हो तो कमेन्ट में पूछ सकते है |
आप लड़का हो या लड़की उससे कोई फर्क नहीं पढता है, आप Birthday Wish कर सकते है अपने भाई को, अगर आप अपने भाई से बहुत ज्यादा प्यार करते है तो आप इस पोस्ट में दिए गए सभी Birthday Wishes शायरी, कोट्स को एक बार पढ़ ले और इसे अपने भाई को शेयर कर सकते है, जो आपका सबसे प्यारा भाई हो अगर आप अपने भाई का नाम भी इस image पर लगाना चाहते है, तो कमेन्ट में उसका नाम लिखे और आपको सबसे अंत में शायरी wish के साथ उसका नाम दिखाई देगा |
- All Shayari Hindi and English
- Top 20 Happy Birthday Wishes and Quotes with image
- Happy Diwali Wishes Shayari With Photos, Happy Chhat
- Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi -quotes,
Brother Birthday wishes in hindi
न गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तू सलामत रहे मेरे भाई बस यही दुआ करता हूँ ..!!
भाई मैं दुआ करता हूँ कि आप अपनी मंजिल को जल्दी से जल्दी पाए,
अगर भाई आपकी राहों में कमी पड़े रौशनी की तो खुदा आपके लिए हमे जलाए..!!
ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार..!!
भाई के जन्मदिन के मौके पर,
सारी दूरियां मिटा देते है,
सारे झगडे भुला देते है,
सिर्फ एक बात याद रखते हैं कि वो हमें सबसे प्यारा है..!!
फूलों-सा महकता रहे मेरा भाई हमेशा, रौशनी सा चमकता रहे मेरा भाई हमेसा ,
खुशिया हमेसा चूमे कदम तुम्हारा,
बस यही है बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमेसा..!!
मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बताऊं?
तू रहे खुश हमेशा यही दुआ है साथ,
जन्मदिन मुबारक सबसे पहले मेरी तरफ से..!!

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहाँ के सारे नजारों की कसम,
आपसे प्यारा वह वहां भी कोई ना होगा..!!
दोस्त भी हो तुम सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफ़र में हमसफ़र भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल करते हो चिंता,
खुशनसीबी है मेरी कि तूम जैसा प्यारा भाई है मेरा..!!
सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया..!!
Heart Touching Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
आशिक़ को आशिकी मुबारक हो,
सूरज को रोशनी मुबारक हो,
भाई की तरफ से,
भाई को बर्थडे मुबारक हो..!!
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा, कभी खट्टा, कभी रूठना, कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा-सा केक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये प्यारा..!!
मेरी दुआ है कि हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पर आपका नाम हो,
किसी भी मुश्किल में आप हार न माने,
हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो..!!
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे,
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल ये दुआ आपको,
जिंदगी में आपको हर दिन खुशियों की बौछार हो..!!
किसी ने तोहफे किसी ने मिठाई भेजी है,
हमने भाई के बर्थडे पर दुआएं भेजी है..!!
जब उन दिनों को याद करता हूं तो अंदर से खुशी मिलती है,
कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने दूर है,
फिर भी हम एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स है,
हप्पी बर्थडे माय लवली ब्रदर..!!
ऐसी क्या दुआ दूं जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है कि सितारों सी रौशनी से खुदा आपकी तकदीर बना दे..!!
- Holi Wishes in Hindi | Holi Messages Whatsapp Greetings Images
- TOP 20 Best Christmas Quotes, and Merry Christmas Wish Quotes
Happy Birthday Status for Brother
हर राह आसन हो हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई भाई तुम्हे..!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक..!!
तुम सबसे अलग हो जान हमारी,
सबसे अलग पहचान तुम्हारी,
हैप्पी बर्थडे स्वीट लिटिल ब्रदर,
सबसे सुन्दर मुस्कान तुम्हारा..!!
ज़िंदगी के हर खास लम्हे में हम तुझे याद करते है,
रब से तेरी सलामती की दुआ हर बार करते है,
तू हमसे दूर न होना हम तुझसे बहुत प्यार करते है,
हैप्पी बर्थडे माय लिटिल ब्रदर..!!
Special Birthday Wishes Brother Status
न हो कभी परेसान मेरा भाई इस जहाँ में,
सफल हो सदा मेरी भाई हर इंतहां में..!!
आपकी ज़िंदगी सदा हरी भरी रहे,
आपकी मुस्कान फूलों सी महकती रहे,
जन्मदिन मुबारक हो भाई को,
आपकी सबसे हसीन जिंदगी रहे..!!
आपका दिन हर दिन दिन से भी प्यारा हो
आपका जहाँ में बुलन्द सितारा हो
हैप्पी बर्थडे भैया आपको
आपका सपना सबसे न्यारा हो..!!
हो पूरी हर ख्वाहिशे आपकी
हर सपने और हर ख़ुशी आपकी
हैप्पी बर्थडे भाई को
रब कर दे हजार वर्ष की ज़िंदगी आपकी..!!
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई
है दुआएं मेरी ढेर सारी
सदा बुलंदियो को छुए तू
भाई को दिल से ये दुआ है हमारी..!!
Happy Birthday Status for Brother in Hindi
ढेर सारी मिठाई तोहफे,
और ढेर सारी ख़ुशी आपको,
हैप्पी बर्थडे भाई,
मुबारक जन्मदिन आपको..!!
हर कामयाबी तेरे कदम चूमे,
हर सुख-आनंद तेरे संघ में घूमे,
जन्मदिन मुबारक प्यारे भाई को,
हजारो खुशिया तेरा दामन चुमे..!!
तेरे जीवन का हर सफ़र गुलज़ार हो मेरे भाई,
तेरी तरफ़ बढ़ने वाली बलए दूर हो मेरे भाई,
जीवन की हर ख़ुशी दे तुझे रब,
यही कामना से बर्थडे मुबारक हो मेरे भाई..!!
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा..!!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है..!!
आसमान की बुलन्दियों पर हो नाम आपका,
चांद की धरती पर हो मुकाम आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारे जहान पर राज हो आपका..!!
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
कि उसको गिले की कोई वजह न दे..!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और खुशियों का जहां मिले तुम्हें,
अगर आज मांगों तुम आसमान का तारा,
तो खुदा दे देगा सारा आसमान तुझे..!!
जहाँ भी जाये आप आपके साथ रब हो,
आपके हर काम शुभ हो,
ज़िंदगी की ख़ुशी मिले बेइंतहा आपको,
भाई की तरफ से बर्थडे मुबारक हो आपको..!!
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा..!!
Happy Birthday Shayari for Brother in Hindi
तुम्हारी उम्र में लिख दूं चांद सितारों से,
तुम्हारे जन्मदिन में मनाऊं फूलों और बहारों से,
ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं,
सजा लूं ये महफिल मे बेहतरीन हसीं नजारों से..!!
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई,
भगवान से माँगा था एक भाई,
लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा..!!
सितारे से आगे जहां कोई होगा,
जहां के सारे नजारों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा मेरे प्यारे भाई,
जन्मदिन मुबारक हैप्पी बर्थडे टू माय ब्रदर..!!
ऐसा क्या दूं भाई जो आपके लम्हों पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी सितारों सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..!!
जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था,
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा,
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं,
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी..!!
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊँगा,
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,
जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानो का कर्ज..!!
आसमान की बुलन्दियों पर हो नाम आपका,
चांद की धरती पर हो मुक़ाम आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारे जहाँ पर राज़ हो आपका..!!
ज़िन्दगी का जो सबक तूने मुझे सिखाया है,
मां बाप के बाद तुम्ही हो जिसने मुझे आदमी बनाया है,
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दुसरा कोई नही,
तुम्हारे जनम दिन पर दुआ है मेरी की सलामत रहे तुम्हारी सारी ज़िंदगी..!!
मेरे दोस्त भी हो तुम मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम ,
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद खुशनसीबी है मेरी,
कि तुम-सा भाई मिला मुझे हैपी बर्थडे भाई..!!
- Father Status Shayari Photo in Hindi
- Birthday Wishes for Brother in Hindi