Attitude Shayari- In Hindi and English

आज आपलोग Attitude Shayari शायरी हिंदी और English में जानेंगे।

हिंदी:- किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने के बदले, अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो, क्योकि जब कुछ बन जाओगे तब सामने वाले की औकात तुम्हारे पारो में दिखेगी।
English:- Instead of getting success by falling at someone’s feet, decide to become something by walking on your feet, because when you become something, then the status of the person in front will be visible in your feet.
Attitude Shayari

हिंदी:- किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है, मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली और फूंक मार कर उड़ा दी, क्योकि जिंदगी धूल के सामान ही है।
English:- Someone asked me what is life, I took a little dust on my palm and blew it away because life is like dust.

हिंदी:- हम क्यों डरे किसी से हम तोह पैदा ही शेरो की बस्ती में हुए है, डरना है तो वे लोग डरे जिन्हे चूहों ने पैदा कर शेरो का नाम दे रखा है।
English:- Why are we afraid of someone, we have been born in the colony of lions, if we want to be afraid, then those people whom rats have given the name of lions by creating them.

हिंदी:- जो गुरुर और रुतबा कल था, वो आज भी है और आगे भी रहेगा, क्योकि मेरा Attitude है कोई Calender नहीं जो हर साल बदल जाएगा।
English:- The pride and status that was yesterday, it is today and will continue to be so because my attitude is not a calendar which will change every year.

हिंदी:- रहने दे मुझे अँधेरे में ऐ ग़ालिब, उजालो में मुझे अपनों के असली चेहरे नजर आ जाते है।
English:- Let me stay in the dark, O Ghalib (people), in the light I see the real faces of my loved ones.

हिंदी:- मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम मत दो, क्योकि अस्तबल में जब तक घोड़ा, तब तक बन्दुक भी खिलौना ही लगता है।
English:- Do not give the name of arrogance to my decency, because as long as there is a horse in the stable, even a gun looks like a toy.

हिंदी:- माशूका नहीं हु, जो बेवफाई करूँगा। तेज तलवार हु, सिर्फ तबाही करूँगा।
English:- I am not a sweetheart, who will be infidelity. I am a sharp sword, I will only destroy.

हिंदी:- इधर बात न बने तो उधर Try मरते है, हम कमीने है जानेमन हम हार खा मानते है।
English:- If there is no talk here, then try to die there, we are bastards, dear we admit defeat.

हिंदी:- सुबह की नींद और किस्मत की लकीर, कभी भी समय पर नहीं खुलती।
English:- Morning sleep and the streak of luck, never opens on time.

हिंदी:- ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिन्दा है, हम तो वो है, जिन्हे देख के मुस्किले भी शर्मिंदा है।
English:- The dreams are broken but the spirits are alive, we are the ones who are ashamed to see them.
Pagalnews.com में आपका स्वागत है। इसमें आपको बहुत ऐसी जानकारिया मिलेंगी जिसको आपने कभी पढ़ा या जाना हो और इसके साथ ही न्यूज़ भी मिलेंगे जो की सभी जगहों के होंगे और आपको बहुत तरह के शायरी भी मिलेंगी जिससे आप आसानी से शेयर कर सकते है, और इसके साथ ही आपको pdf file भी मिलेंगी जिससे आप किसी को आसानी से शेयर कर सकते है।
हेलो दोस्तों आज मैं आपको ऐटिटूड Shayari के बारे में बताया है, अगर आपको और शायरियाँ चाहिए तोह कमेंट में बताए।